दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती रामू ने आंखें खोली, तो डॉक्टर को सामने पाया।
डॉक्टर (रामू से)- मेरे पास तुम्हारे लिए दो खबरे हैं एक अच्छी, एक बुरी। पहले कौन-सी सुनाऊं।
रामू (डॉक्टर से)- बुरी ही सुना दीजिए।
डॉक्टर- हमें ऑपरेशन करके तुम्हारे दोनों पैर काटने पडे़ हैं।
रामू- क्या इसके बाद भी कोई अच्छी खबर हो सकती है।
डॉक्टर- हां, अच्छी खबर यह है कि वार्ड ब्वॉय तुम्हारे जूतों को अच्छी कीमत देकर खरीदना चाहता है।
Thursday, December 4, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment